Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आलिया का पलटवार, लीक किया झगड़े का ऑडियो; यहां सुनिए पूरी बातचीत 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया का दावा- तुम्हारे मैनेजर ने मेरी बेटी को गलत तरीके से छुआ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आलिया का पलटवार, लीक किया झगड़े का ऑडियो; यहां सुनिए पूरी बातचीत 

Mar 09, 2023
08:07 am

क्या है खबर?

बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पूर्व पत्नी आलिया उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर नवाजुद्दीन ने आलिया के उन आरोपों पर जवाब दिया था, जिसके बाद अब फिर आलिया ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। उन्होंने नवाजुद्दीन के साथ अपने झगड़े का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया और इसी के साथ एक नोट भी लिखा।

शोषण 

'तुम्हारे मैनेजर ने उठाया मेरी बेटी का फायदा' 

आलिया ने लिखा, 'तुम्हारी हकीकत है कि तुम एक गैर जिम्मेदार पिता हो। तुमने मेरी नाबालिग बेटी को अपने मेल मैनेजर के साथ दूसरे देश भेजा और बिना मेरी जानकारी के उन्हें एक ही होटल में ठहराया।' उन्होंने लिखा, 'उसने मौके का फायदा उठाते हुए मेरी बेटी को कई बार बुरी नीयत से गले लगाने की कोशिश की। मना करने के बावजूद वह उसे गले लगाता रहा और ये तुम्हारी गैर मौजूदगी में हुआ, इसलिए तुम इनकार नहीं कर सकते।'

 धमकी 

नवाजुद्दीन देते हैं बच्चों की कस्टडी लेने की धमकी 

आलिया ने लिखा, 'मैं उस पर आपत्ति जताती हूं तो तुम मुझे अपने पैसों की धमकी देते हो। तुम आज भी उस शख्स पर आंखें मूंदकर भरोसा करते हो। मैं उसके खिलाफ बोलती हूं तो मुझे धमकी देते हो कि तुम बच्चों की कस्टडी ले लेगो। तुमने मुझे गिरफ्तार कराने की हरमुमकिन कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।' आलिया ने यह भी बताया कि दुबई में बच्चों की स्कूल फीस के अलावा नवाजुद्दीन ने उन्हें कोई पैसे नहीं दिए।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

सच्चाई 

बच्चों की परवरिश के लिए नवाजुद्दीन ने नहीं दिए पैसे 

आलिया ने नवाजुद्दीन के हर महीने 10 लाख रुपये देने वाले दावे पर भी बात की। उन्होंने इसे भी गलत बताया। आलिया ने नवाज से कहा, "सच्चाई ये है कि तुमने कभी 3-4 लाख रुपये नहीं भेजे और दावा करते हो कि हर महीने मुझे 10 लाख और बच्चों के खर्चे के लिए 5-7 लाख रुपये भेजते हो।" आलिया ने नवाजुद्दीन के दावा झूठा साबित करने के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट और व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं।

जवाब 

नवाज ने आलिया के आरोपों पर दिया था ये जवाब 

नवाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मेरी चुप्पी के कारण मुझे एक बुरा आदमी कहा जाता है। मैं चुप रहा, क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे बच्चे पढ़ेंगे। मैं और आलिया कई सालों से एक साथ नहीं रहते और हम बस अपने बच्चों की खातिर संपर्क में हैं।' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि स्कूल फीस, दवाई का खर्च और बाकी खर्चों के लिए पिछले 2 साल से वह 10 लाख रुपये दे रहे हैं।

 ऑडियो  

झगड़े का ऑडियो वायरल

आलिया ने इंस्टाग्राम पर झगड़े का जो ऑडियो साझा किया है, उसमें वह नवाज से कह रही हैं, "आपने मेरी इजाजत के बिना अपने मैनेजर अनूप के साथ शौरा को विदेश भेजा, जहां अनूप ने गलत तरीके से उसे छुआ।" इस पर नवाज कहते हैं, "मुझे अनूप पर पूरा भरोसा है, वह मेरा भाई है।" आलिया कहती हैं, "मैं भरोसा नहीं करती।" नवाज जवाब देते हैं, "तुम्हें तो किसी पर भरोसा नहीं, जाओ शिकायत करो जाकर, कोर्ट में बात करो।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां सुनिए बातचीत 

शुरुआत 

कब शुरू हुआ नवाज-आलिया का विवाद? 

नवाज-आलिया के बीच समस्याएं तब शुरू हुईं, जब आलिया ने दावा किया कि उन्हें मुंबई में नवाज के घर पर परेशान किया जा रहा है। दरअसल, 2021 में आलिया और बच्चे दुबई चले गए थे। हालांकि, पिछले महीने वह भारत आईं और नवाज के बंगले में रहने लगीं। इसके बाद नवाजुद्दीन की मां ने आलिया पर घर में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। फिर आलिया ने भी अपनी सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।

जानकारी

2009 में हुई थी नवाज-आलिया की शादी 

नवाज ने आलिया से 2009 में शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था।