अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बनाया आलीशान बंगला, पिता की याद में रखा नाम
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।
इस अभिनेता को यूं ही स्टारडम नहीं मिल गया है। मायानगरी मुंबई में उन्होंने मुफलिसी के कई रात बिताए हैं और काफी संघर्ष किया है। अभी तक वह किराए के मकान में रह रहे थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने मुंबई में अपना खुद का बंगला बना लिया है। यह बंगला काफी आलीशान है और इसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
नामकरण
नवाजुद्दीन ने पिता की याद में बंगले का नाम रखा 'नवाब'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन के इस बंगले को बनकर तैयार होने में तीन साल लग गए। इस बंगले की संरचना गांव में स्थित उनके पुराने घर से प्रेरित बताई जा रही है।
उनका होमटाउन उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में है। इस अभिनेता ने अपने हिसाब से घर का लुक बनवाया है। उन्होंने खुद इस बंगले का रेनोवेशन किया है।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने पिता की याद में इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नवाजुद्दीन ने हाल में दिखाई थी बंगले की झलक
नवाजुद्दीन ने हाल में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस नए घर की झलक दिखाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह इस घर में धूप का आनंद लेते हुए नजर आए थे।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'एक अच्छा अभिनेता कभी बुरा इंसान नहीं हो सकता, क्योंकि यह उसकी आंतरिक शुद्धता है जो अच्छे कार्य को सामने लाती है।'
सफेद रंग में रंगा उनका बंगला किसी आलीशान महल से कम नहीं है।
शोहरत
इन फिल्मों से नवाजुद्दीन को मिली पहचान
नवाजुद्दीन आज भले ही सफल अभिनेता हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक दौर था जब उन्हें छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे।
काफी समय बाद इस अभिनेता को असल पहचान 'पीपली लाइव', 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'द लंच बॉक्स' जैसी फिल्मों से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फिल्म 'द लंच बॉक्स' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिल चुका है।
वर्कफ्रंट
ये हैं नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में
अभिनेता नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे।
नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे। 'इरुल' की हिन्दी रीमेक में भी वह नजर आ सकते हैं।
'हीरोपंती 2' से भी नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नवाजुद्दीन को हाल में सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए दुबई में 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था। उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सीरियस मेन' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया था।