
पंजाबी फिल्म 'कला शाह कला' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है, वो बहुत कम लोगों को नसीब होता है। अपने अलग प्रकार के अभिनय, जुनून और मेहनत के बदौलत उन्होंने लाखों दिलों में जगह बनाई है।
अब उनके हिस्से में एक और फिल्म जुड़ गई है।
चर्चा चल रही है कि वह पंजाबी फिल्म 'कला शाह कला' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
रिपोर्ट
नवाजुद्दीन ने फिल्म के लिए भरी अपनी हामी
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो नवाजुद्दीन पंजाबी फिल्म 'कला शाह कला' की हिन्दी रीमेक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
एक करीबी सूत्र ने बताया, "नवाजुद्दीन को कहानी वाकई पसंद आई है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है। कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताओं को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। मेकर्स फिलहाल डेट्स को फाइनल करने में जुटे हैं।"
ऑरिजनल फिल्म
2019 में आई थी ऑरिजनल फिल्म
सूत्र ने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन की तलाश अभी भी जारी है।
पंजाबी फिल्म 'कला शाह कला' का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया था। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और इसे व्यावसायिक सफलता भी मिली थी।
बिन्नू ढिल्लों, सरगुन मेहता और जॉर्डन संधू इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल भी नजर आई थीं।
अन्य फिल्म
'हौसला रख' को लेकर चर्चा में थे निर्देशक अमरजीत सिंह
अमरजीत सिंह की फिल्म 'हौसला रख' हाल में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इस फिल्म में शहनाज और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आए थे। यह पंजाब की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। शुरुआत से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार नजर आ रही थी।
यह फिल्म एक कपल के जटिल रिलेशनशिप पर आधारित है।
वर्कफ्रंट
ये हैं नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में
अभिनेता नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे। 'इरुल' की हिन्दी रीमेक में भी वह नजर आ सकते हैं।
'हीरोपंती 2' से भी नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नवाजुद्दीन को हाल में सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए दुबई में 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था। उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सीरियस मेन' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया था।