नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने उनपर लगाया कर्मचारियों से मारपीट का आरोप, साझा की कॉल रिकॉर्डिंग
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुछल के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता का अपनी पूर्व पत्नी आलिया के साथ विवाद किसी से छिपा नहीं है और इस सबके बीच उनकी अपने भाई शमास सिद्दीकी के साथ भी अनबन चल रही है। बीते दिनों शमास ने उन्हें अपनी बीमार मां से नहीं मिलने दिया था तो अब उनपर घर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
ट्वीट कर भाई शमास दी जानकारी
शमास ने ट्विटर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग साझा करके नवाज के अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, 'ये वीडियो होली के गिफ्ट के तौर पर मिला है। रूटीन के मुताबिक नवाजुद्दीन अपने स्टाफ को पीटते रहते हैं। उनका मैनेजर बता रहा है कि उन्होंने एक लड़के को दूसरी बार मारा है। यह एयरपोर्ट और ऑफिस में भी पीट चुका है। इसका वीडियो भी जारी किया जाएगा। महान व्यक्ति।'
यहां सुनिए कॉल रिकॉर्डिंग
पहले भी लगा चुके हैं कई आरोप
इससे पहले ई टाइम्स के साथ बातचीत में भी शमास ने नवाज के खिलाफ बयान दिया था। शमास ने कहा था, "वो हमारा ख्याल रखते हैं, लेकिन किसी भाई के करियर को नहीं बनाया है। वह हमारे लिए संपत्तियां खरीदते हैं, लेकिन उनकी छवि वैसी नहीं है। वह लोगों को छोड़ देते हैं, आलिया और मैं इसके उदाहरण हैं।" इसके अलावा शमास ने अभिनेता पर उनकी फिल्म 'बोले चूड़ियां' के लिए उन्हें सपोर्ट नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
पूर्व पत्नी के आरोपों पर पहली बार अभिनेता ने तोड़ी थी चुप्पी
बीते दिन नवाज ने आलिया के घर से निकालने सहित सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी। अभिनेता ने पोस्ट साझा कर कहा था कि 45 दिन से उनके बच्चों को बंधक बना रखा है और वह दुबई स्थित अपने स्कूल में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आलिया पहले भी पैसों के लिए केस कर चुकी हैं और अभी भी ऐसा ही कर रही हैं। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों की खातिर ही चुप थे।
आलिया के घर से बाहर निकालने के आरोप के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल, नवाज की मां ने जनवरी में आलिया के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आलिया ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मालमा दर्ज करा दिया। साथ ही आलिया और नवाज के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है। अब आलिया के बच्चों के साथ घर से बाहर निकाले जाने के आरोप का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करने के बाद से दोनों के बीच का विवाद बढ़ गया है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
नवाज जल्द ही 'हड्डी' में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है। 23 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म से अभिनेता का लुक सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली हैं। वह मौनी रॉय और तमन्ना भाटिया के साथ 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे। इसके अलावा 'टीकू वेड्स शेरू' में उनकी जोड़ी अवनीत कौर के साथ बनेगी, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
इस खबर को शेयर करें