नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूर्व पत्नी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बच्चों को बंधक बना लिया
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं। अभिनेता का अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी से विवाद चल रहा है और हाल ही में आलिया ने उनपर बच्चों के साथ घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। अब लंबे समय के बाद अभिनेता ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
नवाज और आलिया के बीच के विवाद ने जनवरी में तूल पकड़ा, जब अभिनेता की मां ने आलिया के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आलिया ने भी घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों का बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है, जिसमें कोर्ट ने समझदारी से फैसला लेने की बात कही थी, वहीं कुछ दिनों पहले आलिया ने नवाज पर रेप का आरोप लगाया था।
बच्चों की खातिर चुप थे नवाज
नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत नोट साझा कर खुद पर लगे सभी आरोप का जवाब दिया है। अभिनेता ने लिखा, 'मेरी चुप्पी के कारण मुझे एक बुरा आदमी कहा जाता है। मैं चुप रहा क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे बच्चे पढ़ेंगे।' उन्होंने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मीडिया और कुछ लोग वास्तव में मेरे चरित्र की धज्जियां उड़ने का आनंद ले रहे हैं, वो भी एकतरफा और हेरफेर किए गए वीडियो के आधार पर।'
कई वर्षों से नहीं रहते आलिया के साथ- नवाज
नवाज ने आगे लिखा, 'मैं और आलिया कई वर्षों से एक साथ नहीं रहते, हम पहले से ही तलाकशुदा हैं, लेकिन हमारे बीच समझ सिर्फ हमारे बच्चों के लिए थी।' आगे उन्होंने लिखा, 'क्या कोई जानता है, मेरे बच्चे भारत में क्यों हैं और 45 दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं, जिसमें स्कूल मुझे हर रोज पत्र भेज रहा है। मेरे बच्चों को बंधक बना लिया गया है।' बता दें, नवाज के बच्चे दुबई में पढ़ते हैं।
पैसों के लिए आलिया ने दर्ज कराए केस- नवाज
नवाज ने कहा कि आलिया पैसों के लिए पहले भी उनपर केस कर चुकी हैं और अभी भी ऐसा ही कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ' पिछले 2 वर्षों से 10 लाख प्रति माह और बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले मैंने उन्हें 5-7 लाख प्रति माह दिए हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने बच्चों के लिए गाड़ियां दी थीं, जिसे बेचकर उन्होंने पैसे खुद पर खर्च किए। बच्चों के लिए मुंबई में खरीदा गया, घर उनके नाम पर है।'
घर से बाहर निकाले जाने के आरोप को बताया गलत
नवाज ने लिखा, 'जब बच्चे छुट्टियों के दौरान आते थे, वो अपनी दादी के पास रहते थे। उन्हें कोई घर से बाहर कैसे निकाल सकता है? उस समय मैं घर पर नहीं था और तब उन्होंने वीडियो क्यों नहीं बनाया, जबकि वह हर बात पर वीडियो बना रही हैं।' उन्होंने लिखा, 'बच्चों को बीच में लाकर वह मुझे ब्लैकमेल करना चाहती हैं। वह मेरे करियर को बर्बाद करने और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ऐसा कर रही हैं।'
बच्चों के लिए ही कमा रहा हूं- नवाज
आखिर में नवाज ने लिखा, 'कोई भी माता-पिता नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रहे या अपने भविष्य को बाधित करें। आज मैं जो भी कमा रहा हूं वह मेरे बच्चों के लिए है और इसे कोई नहीं बदल सकता।' उन्होंने लिखा, 'मुझे शोरा और यानि से प्यार है और मैं उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मैंने अभी तक सब केस जीते हैं और न्यायपालिका पर विश्वास जारी रखूंगा।'
यहां देखें अभिनेता का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
नवाज अब जल्दी ही 'हड्डी' में नजर आएंगे, जिसके पोस्टर सामने आने के बाद उनकी काफी सराहना हुई थी। इसके अलावा वह 'बोले चूड़ियां' में मौनी रॉय और तमन्ना भाटिया के साथ दिखाई देंगी। वहीं, 'टीकू वेड्स शेरू' में उनके साथ अवनीत कौर नजर आएंगी।