किसी आलीशान महल से कम नहीं है नवाजुद्दीन का नया घर, देखिए तस्वीरें
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में मुंबई में अपना खुद का बंगला बनाया है। यह बंगला काफी आलीशान है और इसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने मुंबई में मुफलिसी के कई रात बिताए हैं। उन्होंने लंबे समय तक मुंबई में किराए के मकान में अपना गुजर-बसर किया। नवाजुद्दीन के नए घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। आइए आपको नवाजुद्दीन का नया घर दिखाते हैं।
नवाजुद्दीन ने पिता की याद में रखा बंगले का नाम, खुद किया रेनोवेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन के इस बंगले को बनकर तैयार होने में तीन साल लग गए। इस बंगले की संरचना गांव में स्थित उनके पुराने घर से प्रेरित बताई जा रही है। उनका होमटाउन उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में है। इस अभिनेता ने अपने हिसाब से घर का लुक बनवाया है। उन्होंने खुद इस बंगले का रेनोवेशन किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने पिता नवाबुद्दीन की याद में इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है।
काश मेरे पिताजी इस बंगले को देख पाते- नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन ने फरवरी में मां मेहरूनिसा सिद्दीकी के साथ इस घर में शिफ्ट किया। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया था कि उनके पिता पहले इस बात से खुश नहीं थे कि उनका बेटा एक 3BHK अपार्टमेंट में रहता है। उन्होंने कहा था, "मेरे दिमाग में हमेशा यह बात रहती थी कि मैं उन्हें एक दिन मुंबई में एक बड़े घर में लेकर जाऊंगा, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। काश मेरे पिताजी इस बंगले को देख पाते।"
केवल तीन रंगों से रंगा गया है अभिनेता का आशियाना
नवाजुद्दीन के घर के बाहरी हिस्से को पूरी तरह से सफेद रंग से रंगा गया है। नवाजुद्दीन ने कहा था, "मैंने पूरे घर में केवल तीन रंगों का इस्तेमाल किया है। ये रंग हैं भूरा, सफेद और आसमानी नीला ...आपको चौथा रंग कहीं नहीं मिलेगा। घर में एक बगीचा और एक केबिन है, जहां मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ूंगा और सोचूंगा।" उन्होंने कहा था कि इस घर का बाथरूम उतना ही बड़ा है, जितना एक समय उनका घर हुआ करता था।
नवाजुद्दीन ने हाल में दिखाई थी बंगले की झलक
नवाजुद्दीन ने हाल में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस नए घर की झलक दिखाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह इस घर में धूप का आनंद लेते हुए नजर आए थे। दरअसल, वह इस आलीशान घर के परिसर में कुछ पढ़ते हुए दिखे थे। घर के बाहरी हिस्से के साथ-साथ इसके अंदर का लुक भी आकर्षक है। सफेद रंग का उनका घर रात की रोशनी में और अधिक सुंदर लगता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नवाजुद्दीन ने बताया था कि वह घर के एक कोने में दुनिया के कुछ महान अभिनेताओं और निर्देशकों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाने की योजना बना रहे हैं। अभिनेता की कोशिश है कि उनका घर एक कलाकार के घर की तरह दिखे।