'सेक्रेड गेम्स' की को-एक्ट्रेस एलनाज के साथ बनी नवाजुद्दीन की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत है। अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जल्द ही उन्हें जयदीप चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'संगीन' में देखा जाने वाला है।
अब फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री एलनाज नौरोजी को देखा जाएगा, जो इससे पहले 'सेक्रेड ग्रेम्स' में भी नवाजुद्दीन के साथ नजर आ चुकी हैं।
शूटिंग
जनवरी में शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 जनवरी में शुरू की जाएगी। इसे मुंबई और लंदन में शूट किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म अगले साल ही रिलीज होने की संभावना है।
अब इसे लेकर फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीट में आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें किसी कलाकार का लुक नहीं दिखाया गया है।
बयान
तरण आदर्श ने ट्विटर पर की पुष्टि
उन्होंने लिखा, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एलनाज नौरोजी को 'संगीन' में कास्ट किया गया। जयदीप चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म को गुरजीत सिंह और अंकित खन्ना प्रोड्यूस कर रहे हैं। रफ्तार इसमें म्यूजिक देंगे। मुंबई और लंदन में जनवरी 2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
NAWAZUDDIN SIDDIQUI - ELNAAZ NOROUZI... #NawazuddinSiddiqui to head the cast of #Sangeen... Costars #SacredGames actress #ElnaazNorouzi... Directed by Jaideep Chopra... Produced by Gurjit Singh and Ankit Khanna... Music by #Raftaar... Shoot starts Jan 2021 in #Mumbai and #London. pic.twitter.com/lCzoARPd6t
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2020
बयान
एक दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं नवाजुद्दीन और एलनाज
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नवाजुद्दीन का कहना है यह एक अनोखी कहानी है और वह अपने किरदार के लिए बहुत उत्साहित हैं।
अभिनेता ने कहा, "मैं 'सेक्रेड गेम्स' के बाद दोबारा एलनाज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रयोगात्मक है और मुझे यकीन है जयदीप चोपड़ा इसके साथ पूरा इंसाफ कर पाएंगे।"
वहीं अभिनेत्री का कहना है कि वह नवाजुद्दीन के साथ काम करके बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं।
जानकारी
'सेक्रेड गेम्स' में नजर आई थीं एलनाज
बता दें कि एलनाज नौरोजी ने 'सेक्रेड गेम्स' में जोया मिर्जा उर्फ जमीला का किरदार निभाया था। जिसमें उनकी काफी सराहना हुई थी। इसके अलावा वह ZEE5 की वेब सीरीज 'अभय' में भी नजर आ चुकी हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'रात अकेली है' में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा गया था।
फिलहाल काफी समय से वह अपने भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चुड़िया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
इसके अलावा वह 'जोगिरा सारा रा रा' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा दिखेंगी।