नव्या नवेली नंदा ने IIM अहमदाबाद में लिया दाखिला, लोग बोले- CAT का स्कोर बताना जरा
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, वहीं अपनी हाजिर जवाबी को लेकर भी वह खूब चर्चा में रहती हैं। बहरहाल, नव्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद में उन्हें दाखिला मिल गया है और और इस संस्थान में पढ़ने का उनका सपना पूरा हो गया है। हालांकि, कुछ लोगों को इस पर भरोसा नहीं हुआ, जिन्हें नव्या ने अपने नए पोस्ट से जवाब दिया है।
सपने वाकई सच होते हैं- नव्या
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली नव्या अक्सर खुद से जुड़ीं जानकारियां प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। अब नव्या ने बताया है कि उन्होंने IIM अहमदाबाद में दाखिला लिया है और लिखा, 'सपने वाकई सच होते हैं।' इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से जुड़े तमाम सितारों ने बधाई दी है, वहीं नव्या के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों ने हैरानी जताई कि उन्हें कैसे इस संस्थान में एंट्री मिल गई।
लोग बोले- मजाक चल रहा है क्या?
एक यूजर ने लिखा, 'अपना कैट का स्कोर बताना।', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मनी है तो मुमकिन है।' एक ने लिखा, 'अपना GD-PI का अनुभव साझा करना।' एक ने लिखा, 'आपने CAT की परीक्षा पास की है या फिर नाना और मामा के बलबूते दाखिला लिया है। स्कोर बताना जरा' एक ने लिखा, 'क्या प्रतियोगी परीक्षा में बैठने की हिम्मत भी है? बेचारे छात्र इस परीक्षा के लिए अपना दिन-रात एक कर रहे हैं। तुम्हें मजाक लग रहा है।'
नव्या ने यूं की लोगों की बोलती बंद
नव्या ट्रोलर्स को कम ही जवाब देती हैं, लेकिन शायद वह IIM में दाखिला पर पूछे जाने वाले लोगों के सवालों से नाखुश थीं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केक काटते हुए और IIM में शामिल होने का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की है। साथ ही उस व्यक्ति का हवाला दिया, जिन्होंने नव्या को प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए प्रशिक्षित किया था।
IIM में कौन-सा कोर्स करेंगी नव्या?
नव्या जिस कोर्स के लिए IIM गई हैं, उसका नाम है- ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP), जो 2 साल का होता है। उन्होंने इससे पहले अमेरिका की फोरडहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड यूएक्स डिजाइन में बैचलर डिग्री ली। फिर BPGP प्रोग्राम के लिए जरूरी अनुभव लिया और अब मास्टर्स करने के लिए IIM अहमदाबाद को चुना। बता दें कि नव्या 'प्रोजेक्ट नवेली' की संस्थापक हैं, जो भारत में लैंगिक असमानता के मुद्दे से लड़ने की खास पहल है।