
'तारक मेहता...' में नजर आएंगी नवीना वाडेकर, इस किरदार को किया रिप्लेस
क्या है खबर?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब एक दशक से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार कई कलाकारों ने इस शो अलविदा कह दिया है।
अब इसी कड़ी में बावरी का किरदार निभा रही अभिनेत्री मोनिका भदौरिया का भी नाम शामिल हो गया है। हालांकि, निर्माताओं ने बाघा की नई बावरी ढूंढ ली है।
अब अभिनेत्री नवीना वाडेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
ये कलाकार भी छोड़ चुके हैं शो
मेकर्स द्वारा लगातार एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी और अब असित कुमार मोदी ने नवीना को साइन कर लिया है।
एबीपी के अनुसार, असित ने कहा, "वह बावरी के किरदर के लिए एक नया और मासूम चेहरे को ढूंढ रहे थे और अब ये तलाश खत्म हो चुकी है। मुझे यकीन है कि दर्शक नवीना वाडेकर को पसंद करेंगे।"
बता दें, मोनिका से पहले नेहा मेहता और राज अनादकट समेत कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं।