राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर' ने मारी बाजी, बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म
आज यानी 16 अगस्त को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है, जिसका इंतजार बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों को था। जहां सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' को मिला है, वहीं हिंदी सिनेमा में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' ने बाजी मार ली है। 'गुलमोहर' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि यह पुरस्कार विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को मिलेगा।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है 'गुलमोहर'
फिल्म 'गुलमोहर' पिछले साल 3 मार्च को आई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म के जरिए शर्मिला टैगोर ने दमदार वापसी की थी, वहीं सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ भी इस फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राहुल चित्तेला ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।