नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम पर फिर दिखीं हार्दिक पंड्या संग शादी की तस्वीरें; खत्म हुआ मनमुटाव?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की अटकलें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम भी हटा दिया है, जिसके बाद से ही इस तरह की अफवाहों को हवा मिली। नताशा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से हार्दिक संग अपनी शादी की तस्वीरों को गायब कर दिया था। हालांकि, अब उनके अकाउंट पर तस्वीरें फिर दिखाई दे रही हैं।
नताशा ने रि-स्टोरी की तस्वीरें
हार्दिक से की अफवाहों के बीच नताशा ने अपनी शादी की तस्वीरों को रि-स्टोर कर लिया है। अभी तक कपल ने किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक और नताशा के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया है। 2020 की शुरुआत में हार्दिक और नताशा ने सगाई का ऐलान किया था। 30 जुलाई, 2022 को नताशा और हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था।
अगस्तय के साथ वक्त बीता रहे हैं क्रुणाल पांड्या
अफवाहों के बीच हार्दिक के बेटे अगस्तय को हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या के साथ वक्त बीताते देखा जा रहा है। हाल में ही क्रुणाल ने अगस्तय और अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसपर नताशा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। तलाक की अफवाहों के बीच अभिनेत्री दिशा पाटनी के कथित प्रेमी अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आई थीं। इस दौरान उनसे पैपराजी ने तलाक के अफवाहों से संबंधित सवाल पूछे तो अभिनेत्री ने जवाब नहीं दिया।