
हार्दिक पांड्या से तलाक की घोषणा के बाद नताशा स्टैनकोविक ने साझा कीं ये तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक ने बीते गुरुवार यानी 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अपने अलगाव की पुष्टि कर की थी।
सोशल मीडिया पर फैलती नकारात्मकता के बीच नताशा ने अगस्त्य के साथ अपने घर सर्बिया जाने का फैसला किया।
अब हार्दिक से अलग होने की घोषणा के बाद नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में अगस्त्य को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीरें
नताशा ने जिम से साझा की सेल्फी
इसके बाद नताशा ने अपनी साइकिल और जिम से अपनी सेल्फी साझा की है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।
बता दें कि हार्दिक ने पोस्ट साझा कर बताया था कि दोनों अपने बेटे के पालन-पोषण को जारी रखेंगे।
हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी।
हार्दिक और नताशा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Natasa Stankovic shares first post after announcing separation from Hardik Pandya pic.twitter.com/mXDlrbDMZp
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 19, 2024