नताशा स्टैनकोविक ने वैलेंटाइन डे पर साझा किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- तुम खोए नहीं हो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने बीते साल 18 जुलाई को अपने अलगाव की घोषणा की और बताया था कि वे आपसी सहमति से अलग हुए हैं।
अब वैलेंटाइन डे के खास दिन पर नताशा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है। हार्दिक से तलाक के बाद उनका यह नोट प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा है।
आइए बताते हैं इस पोस्ट पर आखिर लिखा क्या है।
नोट
वैलेंटाइन डे पर नताशा ने हार्दिक से की थी शादी
नताशा ने लिखा, 'तुम खोए नहीं हो, तुम बस अपने जीवन के एक असुविधाजनक पड़ाव पर हो जहां तुम्हारा पुराना रूप चला गया है और तुम नए रूप में पूरी तरह बाहर नहीं आ सके हो। तुम बदलाव के परिवर्तनशील चरण पर हैं।'
हार्दिक ने 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी।
हार्दिक और नताशा ने 2023 में वैलेंटाइन डे के दिन उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#NatasaStankovic #hardikpandya pic.twitter.com/inrtKf64eB
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 14, 2025