हार्दिक पांड्या के पास है करोड़ों रुपये की संपत्ति, नताशा स्टैनकोविक भी कम नहीं
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक की राहें जुदा हो गई हैं। गुरुवार को इस जोड़ी ने एक बयान जारी कर अपने तलाक की पुष्टि कर दी है। हार्दिक और नताशा ने बताया कि दोनों ने अपने 4 साल पुराने रिश्ते को आपसी सहमति से खत्म किया है। आइए हम आपको नताशा और हार्दिक की सपंत्ति के बारे में बताते हैं। प्रशंसक यह जानना चाहते हैं कि तलाक के बाद हार्दिक को अपनी प्रॉपर्टी का कितना हिस्सा नताशा को देना पड़ेगा।
नताशा से बहुत अमीर हैं हार्दिक
नताशा ने 17 की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। 2013 में उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। टाइम्स नाउ के मुताबिक, नताशा लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, वहीं हार्दिक की संपत्ति 91 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस लिहाज से हार्दिक की सपंत्ति नताशा से 4 गुना ज्यादा है। तलाक के बाद हार्दिक की संपत्ति में नताशा की हिस्सेदारी कितनी होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
2020 में शादी के बंधन में बंधे थे हार्दिक-नताशा
हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 30 जुलाई, 2020 को हार्दिक और नताशा ने बेटे का दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है। हार्दिक और नताशा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी। दोनों ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।