नसीरुद्दीन शाह की तबियत बिगड़ी, निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की तबियत बिगड़ गई है। वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। निमोनिया की शिकायत के बाद नसीरुद्दीन को अस्पताल लाया गया। उनकी पत्नी और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक अभिनेता के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आइए जानते हैं रत्ना ने नसीरुद्दीन की सेहत के बारे में बारे में क्या कुछ कहा।
अभिनेता पर दिख रहा इलाज का असर- रत्ना
रत्ना पाठक शाह ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "शाह को निमोनिया हुआ है और अब उनकी सेहत स्थिर है। उन पर इलाज का असर दिख रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।" दूसरी तरफ नसीरुद्दीन के मैनेजर ने बताया, "वह दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनके फेफड़े में पैच पाया गया, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था।"
पिछले साल भी तबियत को लेकर सुर्खियों में थे नसीरुद्दीन
पिछले साल इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के समय नसीरुद्दीन की तबियत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। हालांकि, बाद में उनके छोटे बेटे विवान शाह ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था। विवान ने ट्वीट किया था, 'सब ठीक है दोस्तों। बाबा एक दम ठीक हैं। उनकी सेहत के बारे में चल रहीं सभी खबरें फर्जी हैं। इरफान भाई और चिंटू के लिए प्रार्थना करता हूं। उनकी बहुत याद आएगी।'
आखिरी बार फिल्म 'मी रक्सम' में नजर आए थे नसीरुद्दीन
नसीरुद्दीन आखिरी बार 2020 में फिल्म 'मी रक्सम' में नजर आए थे। शबाना और कैफी आजमी के जीवन पर बनी इस फिल्म को 190 देशों के लोगों ने देखा और सराहा। नसीरुद्दीन ने फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई। इससे पहले वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स में भी उनके काम को बेहद सराहा गया। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज रिलीज हुई थी। रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में नसीरुद्दीन ने भी अहम किरदार निभाया था।
नसीरुद्दीन तीन बार जीत चुके हैं राष्ट्रीय पुरस्कार
70 वर्षीय नसीरुद्दीन ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नसीरुद्दीन ने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया। वह कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे। इसमें 'मासूम', 'त्रिदेव', 'सरफरोश', 'मकबूल', 'इकबाल', 'बनारस', 'परजानिया', 'इश्किया', 'द डर्टी पिक्चर', 'जॉन डे' और 'बेगम जान' सहित कई नाम शामिल हैं। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके नसीरुद्दीन को 'पद्म भूषण' और 'पद्म श्री' से सम्मानित किया जा चुका है।