नरगिस फाखरी की वेब सीरीज 'तत्लुबाज' का ऐलान, धीरज धूपर संग बनी जोड़ी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को पिछली बार अनुपम खेर और नीना गुप्ता की 'शिव शास्त्री बलबोआ' में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब इस बीच नरगिस के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, वह जल्द वेब सीरीज 'तत्लुबाज' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
इसमें उनकी जोड़ी धीरज धूपर के साथ बनी है। खास बात यह है कि इस सीरीज के जरिए धीरज अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं।
नरगिस
विभु कश्यप करेंगे वेब सीरीज का निर्देशन
'तत्लुबाज' में अभिनेत्री और 'बिग बॉस OTT' की विजेता रहीं दिव्या अग्रवाल का अहम किरदार होने वाला है।
सीरीज के निर्देशन की कमान विभु कश्यप ने संभाली है, जबिक 'तत्लुबाज' का निर्माण 9PM फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।
'तत्लुबाज' में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' और 'ब्लडी डैडी' फेम जीशान कादरी भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने 'तत्लुबाज' की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
DHEERAJ DHOOPAR MAKES HIS OTT DEBUT… #DheerajDhoopar makes his #OTT debut, stars opposite #NargisFakhri and #DivyaAgarwal… He will be enacting the title character #Tatlubaaz.#GangsofWasseypur2 and #BloodyDaddy fame #ZeishanQuadri to play an important character too.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2023
The… pic.twitter.com/y34oZG8rGU