संजय दत्त ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, साझा की मां नरगिस दत्त की अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
50-60 के दशक में बॉलीवुड की यादगार फिल्मों के बारे में बात करें, तो उनमें से अधिकतर फिल्में नरगिस दत्त की ही होती हैं।
बेशक नरगिस अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हर किसी के दिल में बसी हुई हैं।
आज नरगिस की पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां की अनदेखी तस्वीरें साझा की है।
इसके साथ उन्होंने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
नोट
मैं आपसे प्यार करता हूं मां- संजय
संजय ने लिखा, 'तुम्हारी याद आती है मां। भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन आपकी उपस्थिति हर पल महसूस होती है। हम आपको अपने दिल और यादों में करीब रखते हैं मां। मैं आपसे प्यार करता हूं।'
सामने आईं तस्वीरों में संजय अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें, संजय इन दिनों अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Miss you, Maa! Even though you're not here, your presence is felt in every moment. We hold you close in our hearts and memories Maa. Love you ❤️ pic.twitter.com/Ma68UWmvGR
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 3, 2024