Page Loader
संजय दत्त ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, साझा की मां नरगिस दत्त की अनदेखी तस्वीरें 
मां नरगिस दत्त को याद कर भावुक हुए संजय दत्त (तस्वीर: एक्स/@duttsanjay)

संजय दत्त ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, साझा की मां नरगिस दत्त की अनदेखी तस्वीरें 

May 03, 2024
11:39 am

क्या है खबर?

50-60 के दशक में बॉलीवुड की यादगार फिल्मों के बारे में बात करें, तो उनमें से अधिकतर फिल्में नरगिस दत्त की ही होती हैं। बेशक नरगिस अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हर किसी के दिल में बसी हुई हैं। आज नरगिस की पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां की अनदेखी तस्वीरें साझा की है। इसके साथ उन्होंने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।

नोट

मैं आपसे प्यार करता हूं मां- संजय 

संजय ने लिखा, 'तुम्हारी याद आती है मां। भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन आपकी उपस्थिति हर पल महसूस होती है। हम आपको अपने दिल और यादों में करीब रखते हैं मां। मैं आपसे प्यार करता हूं।' सामने आईं तस्वीरों में संजय अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, संजय इन दिनों अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें