Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'भोला' और 'दसरा' के बीच होगा टकराव, सुपरस्टार नानी ने दी प्रतिक्रिया
'भोला' और 'दसरा' के बीच होगा टकराव (तस्वीर: इंस्टा/@nameisnani)

बॉक्स ऑफिस: 'भोला' और 'दसरा' के बीच होगा टकराव, सुपरस्टार नानी ने दी प्रतिक्रिया

Mar 28, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक इसका ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अजय की 'भोला' का टकराव दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसरा' के साथ होगा। यह फिल्म भी 30 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। खास बात यह है कि 'दसरा' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। अब इस टकराव पर नानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

हम सभी अजय से प्यार करते हैं- नानी

टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान नानी ने कहा, "हम सभी अजय देवगन से प्यार करते हैं और मुझे लगता है दोनों के बीच कोई टकराव नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वह सुबह 'भोला' और शाम को 'दशहरा' देखें।" जहां एक ओर 'दसरा' में समुथिरकानी, साई कुमार, जरीना वहाब और दीक्षित शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं 'भोला' में तब्बू, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे कई मंझे हुए सितारे दिखाई देंगे।