बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अजय देवगन की 'भोला' ने बीते गुरुवार रामनवमी के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें अजय फिर से अभिनेत्री तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आए हैं। 'भोला' को दर्शकों के साथ समीक्षकों द्वारा भी काफी शानदार प्रतिक्रियाएं मिली। अब 'भोला' की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 10 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार किया है।
125 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'भोला'
'भोला' लगभग 125 करोड़ के बजट में बनाई गई है इसलिए बजट के मुकाबले पहले दिन फिल्म की कुछ खास शुरुआत नहीं हुई। निर्माताओं को शनिवार-रविवार में फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है। 'भोला' में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं। यह तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार थे।