नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, जान लीजिए तारीख
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है।
नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि 'डाकू महाराज' 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। डब किए गए संस्करणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी तक गुप्त रखी गई है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने एक्स पर की घोषणा
Anagananaga oka raju.. cheddavalu andharu Daaku anevaalu… kaani maaku mathram Maharaaju!
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) February 16, 2025
Watch Daaku Maharaaj, out on 21 Feb on Netflix! #DaakuMaharaajOnNetflix pic.twitter.com/xkljLJmQeJ
सफलता
इस फिल्म ने की 107.4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
'डाकू महाराज' को सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और इसके निदेशक बॉबी कोली हैं।
इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 107.4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
फिल्म की सफलता का श्रेय थमन के संगीत को दिया जाता है, जिन्होनें इसकी लोकप्रियता में योगदान दिया।
बता दें, इस फिल्म का गाना 'दबिड़ी दिबिड़ी' भी प्रशंसकों का पसंदीदा बन गया है।
निदेशक
निदेशक ने फिल्म को लेकर कही यह बात
'डाकू महाराज' के OTT रिलीज में देरी होने का कारण सामने नहीं आया है। अनुमान है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में उपलब्ध होने वाली है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए कोली ने इंडस्ट्री हिट को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि बालकृष्ण के अभिनय में अक्सर प्रबलता दिखाई देती है। हालांकि, इस फिल्म में हमने उन्हें बहुत ही सुलझे हुए अंदाज में दिखाने का प्रयास किया है।"