नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' का ऐलान, अर्जुन रामपाल और काजल अग्रवाल भी आएंगे नजर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्माता-अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'NBK108' को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती हैं।
अब बालकृष्ण की इस फिल्म से उनके लुक के साथ ही इसके शीर्षक की घोषणा भी हो गई है। इस फिल्म का नाम 'भगवंत केसरी' रखा गया है।
फिल्म से बालकृष्ण का पहला लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
भगवंत केसरी
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म 'भगवंत केसरी' में बालकृष्ण के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल, अभिनेत्री काजल अग्रवाल और श्रीलीला भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इसका निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है, जबकि 'भगवंत केसरी' का निर्माण साहू गरपति और हरीश पेड्डी द्वारा मिलकर किया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि फिल्म 'भगवंत केसरी' इसी साल दशहरा के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
BALAKRISHNA - ANIL RAVIPUDI PROJECT GETS A TITLE… #BhagavanthKesari is the title of #NandamuriBalakrishna and director #AnilRavipudi’s forthcoming #Telugu film [#NBK108]… Title announcement poster…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2023
Also features #ArjunRampal, #KajalAggarwal and #Sreeleela… Produced by… pic.twitter.com/2rbkQAaNlo