LOADING...
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' OTT से पहले टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां 
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' अब टीवी पर देख पाएंगे (तस्वीर: एक्स/@iutkarsharma)

नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' OTT से पहले टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां 

Mar 06, 2025
05:50 pm

क्या है खबर?

नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' को बीते साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 4.94 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 'वनवास' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है। आइए बताते हैं यह फिल्म आप टीवी पर पहली बार कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

अब तक OTT पर नहीं आई है फिल्म

'वनवास' का टीवी पर प्रीमियर 8 मार्च, 2025 को रात 8 बजे जी सिनेमा पर होगा। पाटेकर ने लिखा, 'अपनों की अहमियत का एहसास दिलाने वाली, एक अपनी सी कहानी। देखिए OTT से पहले टीवी पर।' बता दें कि यह फिल्म अब तक OTT पर रिलीज नहीं हुई है। 'वनवास' का निर्देशन 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अनिल के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो