बॉक्स ऑफिस: नाना पाटेकर की 'वनवास' का हाल-बेहाल, चौथे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' को बीते 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है। यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। अब 'वनवास' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'वनवास' ने 4 दिन में कमाए 3.40 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'वनवास' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 45 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.40 करोड़ रुपये हो गया है। 'वनवास' ने 60 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अनिल शर्मा ने किया है फिल्म का निर्देशन
'वनवास' का निर्देशन 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अनिल के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।