नाना पाटेकर की 'अब तक छप्पन' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देख सकेंगे
क्राइम ड्रामा फिल्म 'अब तक छप्पन' ने साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में मोहन अगाशे, रेवती, प्रसाद पुरंदरे और ऋषिता भट्ट जैसे कलाकार भी थे। अब 'अब तक छप्पन' ने OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक दे दी है। जो दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
2015 में आया था 'अब तक छप्पन' का सीक्वल
'अब तक छप्पन' का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्मित थी, वहीं इसकी कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी थी। साल 2015 में 'अब तक छप्पन' का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसका निर्देशन ऐजाज गुलाब ने किया था। इसमें पाटेकर, आशुतोष राणा, विक्रम गोखले और गुल पनाग मुख्य भूमिका में नजर आए थे।