
मशहूर यूट्यूबर ने बंद किया अपना चैनल, 3 साल में किया 8 लाख रुपये का निवेश
क्या है खबर?
जानी-मानी यूट्यूबर नलिनी उनागर ने लगभग 3 साल बाद अपना यूट्यूब चैनल बंद करने का फैसला लिया है।
वह 'नलिनीज किचन रेसिपी' नाम से एक कुकिंग चैनल चलाती हैं। नलिनी ने बताया कि उन्होंने पिछले 3 साल में अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग 8 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है, लेकिन यूट्यूब से उन्हें 1 रुपये की भी कमाई नहीं हुई।
इसके साथ नलिनी ने अपने रसोई के सामान और स्टूडियो उपकरण बेचने की घोषणा की है।
नोट
मैं अपने यूट्यूब करियर में असफल रही- नलिनी
नलिनी ने एक्स हैंडल पर अपने स्टूडियो की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने यूट्यूब करियर में असफल रही। इसलिए मैं अपने सभी रसोई के सामान और स्टूडियो उपकरण बेच रही हूं। अगर कोई खरीदने में दिलचस्पी रखता है तो कृपया मुझे बताएं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने अपने यूट्यूब चैनल में किचन बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रचार के लिए लगभग 8 लाख रुपये का निवेश किया है, लेकिन जीरो रिटर्न मिला।'
पोस्ट
यूट्यूब से हटा दिए सारे वीडियो
नलिनी ने आगे लिखा, 'मैं आपको याद दिला दूं कि मैंने यूट्यूब को 3 साल समर्पित किए, 250 से ज्यादा वीडियो बनाए। हालांकि, मुझे वह प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी मुझे उम्मीद थी, इसलिए मैंने आखिरकार वीडियो बनाना बंद करने का फैसला किया और प्लेटफॉर्म से अपनी सारी सामग्री हटा दी।'
अब नलिनी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनसे हार न मानने की अपली कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I failed in my YouTube career, so I’m selling all my kitchen accessories and studio equipment. If anyone is interested in buying, please let me know. 😭 pic.twitter.com/3ew6opJjpL
— Nalini Unagar (@NalinisKitchen) December 18, 2024