
राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज का ऐलान, नागेश कुकुनूर करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक युवा प्रधानमंत्री की निर्मम हत्या से देश में शोक की लहर उमड़ पड़ी थी।
अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट राजीव हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज लेकर आ रही है। मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
इस सीरीज का निर्देशन फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर करने वाले हैं। इसका शीर्षक 'ट्रायल ऑफ एन असैसिन' रखा गया है।
किताब
अनिरुद्ध मित्रा की किताब 'नाइनटी डेज' पर आधारित होगी सीरीज
इस सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी। राजीव हत्याकांड के हाई प्रोफाइल केस की छानबीन पर लिखी गई अनिरुद्ध मित्रा की किताब 'नाइनटी डेज' पर सीरीज आधारित होगी।
ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज के जरिए राजीव हत्याकांड के बाद उपजे हालात पर नजर डाला जाएगा।
सभी को मालूम है कि राजीव की हत्या के बाद देश में काफी उथल-पुथल मच गई थी। सीरीज इन्हीं घटनाओं के इर्दगिर्द घूमेगी।
प्लॉट
सीरीज में क्या दिखाया जाएगा?
अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
हालांकि, सीरीज की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है। यह भी नहीं बताया गया है कि सीरीज कब रिलीज होगी।
इस सीरीज में यह दर्शाया जाएगा कि कैसे CBI की विशेष इन्वेस्टिगेशन टीम ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। इसमें हत्यारों की पहचान से लेकर उसके मास्टरमाइंड को अंतिम ठिकाने तक पहुंचाने का घटनाक्रम दिखाया जाएगा।
बयान
निर्देशक नागेश ने सीरीज को लेकर कही ये बात
निर्देशक नागेश इस सीरीज को लेकर काफी सकारात्मक हैं।
उन्होंने कहा, "मैं नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन' से रूपांतरित कहानी के इस घिनौने और उत्तेजित करनेवाले अंश को सामने लाने के लिए उत्सुक हूं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ काम करना हमेशा एक समृद्ध और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है।"
उम्मीद है कि यह सीरीज दर्शकों का दिल जीत लेगी।
राजीव हत्याकांड
कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या?
राजीव की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला कर हत्या कर दी थी।
यहां राजीव एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यह उनकी अंतिम सभा साबित हुई।
इस कार्यक्रम के ही दौरान लिट्टे की धनु नाम की सदस्य माला पहनाने के नाम पर राजीव के पास आई और बम धमाका कर दिया। इस हमले में राजीव समेत 18 लोगों की मौत हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अब तक कई चर्चित प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने 'द ऑफिस', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'होस्टेज', 'ला फेमिग्लिया' और 'योर ऑनर' जैसे विदेशी शोज का हिंदी में निर्माण किया है।