तेलंगाना की मंत्री ने सामंथा रुथ प्रभु को लेकर ऐसा क्या कहा कि विवाद हो गया?
क्या है खबर?
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने 2021 में नागा चैतन्य से तलाक लिया था। उन्होंने अपना रिश्ता टूटने की वजह नहीं बताई।
सामंथा ने 'कॉफी विद करण' में इतना जरूर कहा था कि उनका रिश्ता एक बुरे मोड़ पर खत्म हुआ।
बहरहाल अब दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हें। इस बीच तेलंगाना सरकार में वन और पर्यावरण कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने उनके तलाक को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि चारों ओर उनकी आलोचना हो रही है।
विवादित बयान
सबसे पहले जानिए क्या बोली थीं मंत्री
तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री का पद संभालने वाली कोंडा ने कहा था, "सामंथा और नागा के बीच तलाक की वजह केटी रामा राव हैं।"
दावे में कोंडा ने आरोप लगाया था कि BRS अध्यक्ष रामा राव ने नागार्जुन अक्किनेनी के एन कनवेन्शन सेंटर को गिराने से बचाने के बदले में सामंथा को बुलाने की मांग की थी। नागार्जुन ने सामंथा को केटीआर के पास भेजने के लिए मजबूर किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी वजह से तलाक हुआ।
प्रतिक्रिया
सामंथा ने दी थी ये प्रतिक्रिया
सामंथा ने कोंडा की टिप्पणी पर लिखा था, 'तलाक एक निजी मामला है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इसके बारे में अटकलें लगाने से बचें। चीजों को निजी रखने का हमारा फैसला गलत बयानबाजी को बढ़ावा नहीं देता। स्पष्ट कर दूं कि मेरा तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण था, जिसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी। क्या आप कृपया मेरा नाम राजनीतिक लड़ाई से दूर रख सकती हैं? मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और ऐसा ही रहना चाहती हूं।'
माफी
कोंडा ने सामंथा को बताया अपना 'आदर्श'
कोंडा ने एक्स पर लिखा, 'मेरी टिप्पणी का मतलब आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि एक नेता द्वारा महिलाओं का अपमान करने पर सवाल उठाना था। मैं न केवल आत्म-शक्ति के साथ जीवन में आगे बढ़ने के आपके तरीके की प्रशंसा करती हूं, बल्कि आप मेरे लिए एक आदर्श भी हैं। अगर आप या आपके फैंस प्रशंसक मेरी बातों से आहत हैं तो मैं बिना शर्त अपनी शब्दों को वापस लेती हूं।'
नाराजगी
नागार्जुन ने की कानूनी कार्रवाई करने की बात
सामंथा के पूर्व ससुर नागार्जुन ने कहा, "सुरेखा को अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए फिल्मी सितारों के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मैं वापस हैदराबाद जा रहा हूं। हम इस मामले को यूं ही नहीं छोडे़ंगे और उनके खिलाफ सौ फीसदी कानूनी कार्रवाई करेंगे।"
जूनियर एनटीआर ने एक्स पर लिखा, 'कोंडा निजी जीवन को राजनीति में घसीटना एक नया निचला स्तर है।'
अल्लू अर्जुन और नानी जैसे कई सितारों ने कोंडा की कड़ी आलोचना की है।
शादी और तलाक
कब हुई थी सामंथा और नागा की शादी?
बता दें कि अभिनेता नागार्जुन के बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य की शादी सामंथा से 2017 में हुई थी। हालांकि, अक्टूबर 2021 में एक संयुक्त बयान जारी कर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की घोषणा की थी।
अब जहां नागा अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को 3 साल डेट करने के बाद उनसे सगाई कर चुके हैं, वहीं खबरे हैं कि सामंथा वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के निर्देशक राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं।