LOADING...
नागार्जुन ने अपने जन्मदिन पर किया फिल्म 'ना सामी रंगा' का ऐलान, अगले साल होगी रिलीज 
नागार्जुन ने किया अपनी नई फिल्म 'ना सामी रंगा' का ऐलान (तस्वीर: X/@iamnagarjuna)

नागार्जुन ने अपने जन्मदिन पर किया फिल्म 'ना सामी रंगा' का ऐलान, अगले साल होगी रिलीज 

Aug 29, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी आज (29 अगस्त) अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'ना सामी रंगा' रखा गया है। यह फिल्म अगले साल संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और टिकट खिड़की पर इसका सामना महेश बाबू की 'गुंटूर करम' से होगा। 'ना सामी रंगा' का निर्देशन विजय बिन्नी द्वारा किया जाएगा, वहीं एमएम कीरवानी फिल्म के लिए संगीत तैयार करने वाले हैं।

फिल्म

फिल्म का पहला पोस्टर जारी

'ना सामी रंगा' से नागार्जुन का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा निर्मित है। श्रीनिवासा सिल्वर स्क्रीन ने X पर 'ना सामी रंगा' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'ना सामी रंगा। हमारी अगली फिल्म नागार्जुन के साथ। संक्रांति 2024 पर रिलीज होगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर