नागा चैतन्य की पहली वेब सीरीज 'धूथा' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य 23 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पहली वेब सीरीज 'धूथा' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसकी कहानी एक महत्वाकांक्षी और सफल पत्रकार सागर के जीवन पर आधारित है। इसमें कुल 8 एपिसोड होंगे। सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानीशंकर और प्राची देसाई जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'धूथा' को 1 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
रहस्य से भरपूर है सीरीज का ट्रेलर
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'धूथा' का ट्रेलर साझा किया है, जो रहस्य से भरपूर है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अनगिनत रहस्य, अनेक रहस्य और सत्य की खोज में एक व्यक्ति।' 'धूथा' का निर्देशन विक्रम के कुमार ने किया है और यह सीरीज नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शरथ मरार द्वारा निर्मित है। 'धूथा' को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।