Page Loader
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला को अपनी शादी की फुटेज के लिए नेटफ्लिक्स से मिला इतना बड़ा प्रस्ताव
नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी (तस्वीर: एक्स/@iamnagarjuna)

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला को अपनी शादी की फुटेज के लिए नेटफ्लिक्स से मिला इतना बड़ा प्रस्ताव

Nov 26, 2024
02:32 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य नए सफर की शुरुआत करने वाले हैं। उन्होंने 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शोभिता-नागा 4 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। अब खबर है कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बड़ी रकम अदा कर नागा-शोभिता की शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं।

रिपोर्ट

50 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा और शोभिता की शादी का एक्सक्लूसिव फुटेज फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। नेटफ्लिक्स और इस जोड़े के बीच तगड़ा सौदा हुआ है। जाने-माने समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि नागा और शोभिता ने अपनी शादी का फुटेज 50 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेच दिया है। फिलहाल नागा-शोभिता की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। शोभिता अपनी शादी की तैयारी खुद निजी तौर पर कर रही हैं।

शोभिता-नागा

4 दिसंबर को होगी शादी

शोभिता और नागा अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी का समारोह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होना है, जिसकी स्थापना नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। शोभिता और नागा की शादी की रस्में 8 घंटे चलेंगी। 4 दिसंबर को एक पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण विवाह समारोह का आयोजन रखा गया है। खबर है कि शादी के दिन शोभिता कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनेंगी।