
नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, साझा की अनदेखी तस्वीर
क्या है खबर?
नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को बीते महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
जहां इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म का कारोबार तेजी से 600 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
अब नाग ने पहली बार 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
बयान
अभी का बहुत-बहुत आभार- नाग
नाग ने लिखा, 'करीब 10 साल पहले, हम तीनों ने साथ मिलकर फिल्म 'येवड़े' बनाई थी। वैजयंती उस समय बहुत कमज़ोर थी और यह फिल्म जोखिम भरी थी।'
उन्होंने आगे लिखा, '10 साल बाद... हमने साथ में जो भी फिल्म बनाई है, वह न सिर्फ बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही है, बल्कि फिल्म इतिहास मील का पत्थर भी है...मुझे इन दोनों के बीच खड़े होने पर गर्व और सौभाग्य महसूस होता है। अभी के लिए, बस आभार।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#NagAshwin gets emotional amid #KALKI2898AD 's success pic.twitter.com/zUAxkjqmyD
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 1, 2024