
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की जबरदस्त कमाई, पहुंची 300 करोड़ रुपये के पार
क्या है खबर?
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत शानदार हैं।
बॉक्स ऑफिस
'कल्कि 2898 AD' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने रिलीज के चौथे दिन 85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 302.4 करोड़ रुपये हो गया है।
'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर 95.30 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन यह फिल्म 57.6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 64.5 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है।
कल्कि 2898 AD
अमिताभ की अदाकारी की हो रही खूब तारीफ
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार कल्कि की है, जिनका किरदार प्रभास ने निभाया है।
फिल्म में प्रभास और दीपिका से कहीं ज्यादा अमिताभ की तारीफ हो रही है। अमिताभ फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए हैं।
कमल हासन और दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।