Page Loader
'कल्कि 2898 AD' का आएगा सीक्वल, निर्देशक नाग अश्विन ने कई दिलचस्प बातों से उठाया पर्दा
'कल्कि 2898 AD' में असली बुज्जी का इस्तेमाल करेंगे नाग अश्विन?

'कल्कि 2898 AD' का आएगा सीक्वल, निर्देशक नाग अश्विन ने कई दिलचस्प बातों से उठाया पर्दा

लेखन पलक
Jun 15, 2024
06:18 pm

क्या है खबर?

'कल्कि 2898 AD' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण की झलक देख दर्शकों के मन में उत्साह भर गया है। जहां दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसके सीक्वल को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। अब निर्देशक नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल पर मोहर लगा दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसे लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए।

सीक्वल

आएगा 'कल्कि 2898 AD' सीक्वल- अश्विन

'कल्कि 2898 AD' में अहम किरदार निभाने वाली बुज्जी गाड़ी की लॉन्चिंग के बाद अश्विन ने अमर उजाला से बातचीत की, जिसमें उन्होंने फिल्म के सीक्वल की खबरों की पुष्टि की। अश्विन बोले, "हां, 'कल्कि 2898 AD' का दूसरा भाग बन रहा है।" इसके साथ ही अश्विन ने खुलासा किया कि 'कल्कि 2898' में दिखाई गई बुज्जी उनकी कल्पना थी, जिसे वह हकीकत बनाना चाहते थे। उनके इस सपने को साकार करने में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उनकी मदद की।

असल

सीक्वल में होगा असली बुज्जी का इस्तेमाल?

अश्विन के अनुसार, बुज्जी को बनाने में महिंद्रा और उनकी टीम ने बहुत मदद की है। यह महिंद्रा की टीम का कमाल है, जो यह गाड़ी काल्पनिक दुनिया से निकलकर वास्तिक रूप में आ पाई है। अश्विन बोले, "बुज्जी फिल्म का अहम किरदार है। हम 'कल्कि 2898 AD' में तो असली गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पाए, लेकिन फिल्म के सीक्वल में हम असली गाड़ी का ही उपयोग करने का मन बना रहे हैं।"

जानकारी

हॉलीवुड डिजाइनर ने की डिजाइन बनाने में मदद

बता दें, बुज्जी का डिजाइन बनाने में अश्विन की मदद हाइसु वांग ने की है। वांग को 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'अवतार' जैसी फिल्मों में इस्तेमाल किए गए वाहनों का डिजाइन बनाने के लिए पहचाना जाता है। उनकी और अश्विन की मुलाकात कोरोना में हुई थी।

जिद

अश्वथामा के किरदार के लिए अश्विन को अमिताभ लगे सर्वश्रेष्ठ 

अश्विन ने फिल्म की कहानी का भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से नाता होने की बात को भी स्वीकार किया। निर्देशक के अनुसार 'कल्कि 2898 AD' में कल्कि अवतार की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। निर्देशक ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन और प्रभास को फिल्म में किसी भी तरह लेना चाहते थे। अश्वथामा के किरदार के लिए अश्विन को अमिताभ से सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं लगा। लगभग 5 मुलाकातों के बाद अमिताभ ने फिल्म के लिए हामी भरी थी।

फिल्म

27 जून को रिलीज होगी 'कल्कि 2898 AD'

'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है। अश्विन की 'कल्कि 2988 AD' में प्रभास, दीपिका और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार शामिल हैं। बता दें, 'कल्कि 2898 AD' 40 से ज्यादा देशों में 27 जून को रिलीज होने वाली है।