
नफीसा अली की कैंसर से जंग जारी, लिखा- यकीन मानिए, मुझे जिंदगी से बहुत प्यार है
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जान उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, 'यमला पगला दीवाना' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं नफीसा को साल 2018 में मेडिकल जांच के दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला था। उन्होंने इसका उपचार कराया और अब फिर से खतरनाक बीमारी के खिलाफ उनकी जंग शुरू हो गई है। नफीसा ने एक भावुक पोस्ट कर ये जानकारी दी है।
पोस्ट
यकीन मानिए मुझे जिंदगी से बहुत मोहब्बत है- नफीसा
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू हुआ है। कल मेरा PET स्कैन हुआ। सर्जरी भी संभव नहीं है, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी शुरू हुई है। यकीन मानिए मुझे जिंदगी से बेहद मोहब्बत है।' इसके अलावा नफीसा ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों का जिक्र किया, जिन्होंने इस बीमारी के बीच उनसे एक दिल तोड़ देने वाला सवाल पूछा।
सवाल
नफीसा ने लिखा- जब आप चली जाएंगी तो हम किसके पास जाएंगे?
नफीसा लिखती हैं, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप नहीं रहेंगी तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने कहा, 'एक-दूसरे का सहारा बनो। मेरा सबसे बड़ा तोहफा यही है कि भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं, वे एक-दूसरे का संबल बनें। सुरक्षा करें। ये याद रखो कि आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है।' अभिनेत्री का पोस्ट एक ओर प्रशंसकों को रुला रहा है, वहीं फैंस उन्हें हिम्मत भी दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
नफीसा अली का भावुक पाेस्ट वायरल pic.twitter.com/ivMNlS7igd
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) September 16, 2025
लोकप्रियता
मिस इंडिया भी रह चुकीं नफीसा
नफीसा का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इसके बावजूद नफीसा ने डटकर हर परिस्थति का सामना किया है। नफीसा साल 1976 में मिस इंडिया चुनी गई थीं। तैराकी में भी वह चैंपियन रह चुकी हैं। उनकी पेशेवर जिंदगी शानदार रही है। नफीसा ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म 'जुनून' से की थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में शशि कपूर थे। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम किया है।
आखिरी फिल्म
पिछली बार इस फिल्म में दिखी थीं नफीसा
अपनी अदाकरी और खूबसूरती के लिए मशहूर नफीसा को आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। ये फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और डैनी डेन्जोंगपा जैसे सितारे शामिल थे। निजी जिंदगी की बात करें तो नफीसा ने कर्नल रविंद्र सिंह सोढ़ी से शादी की। उनके 2 बच्चे हैं। बच्चों की परवरिश के लिए ही नफीसा ने बार-बार करियर से ब्रेक लिया।