टीवी की 'नागिन' के किया बॉलीवुड का रुख, तीन भागों में बनाई जा रही है फिल्म
छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक 'नागिन' अब बॉलीवुड का रुख करने के लिए बिल्कुल तैयार है। एकता कपूर के इस शो के सभी सीजन्स को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया है। अब इस निर्माता निखिल द्वीवेदी इस शो को फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर पेश करने वाले हैं। जिसका निर्देशन विशाल फुरिया करेंगे। इस फिल्म को तीन भागों में दर्शकों के बीच उतारा जाएगा। अब इस सुपरनेचुरल फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है।
विजुअल इफेक्ट्स का भी होगा इस्तेमाल
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'निर्माता निखिल द्वीवेदी 'नागिन' की तीन भागों में फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन 'लपाछपी' फेम निर्देशक विशाल फुरिया करेंगे।' बता दें कि निखिल इससे पहले 'वीरे दी वेडिंग' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में सह-निर्माता के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अब निखिल अपनी इस फिल्म में सुपरनेचुरल शक्तियों को दिखाने के लिए कई दिलचस्प विजुअल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल करने वाले हैं।
देखिए कोमल नाहटा का ट्वीट
'लपाछपी' के हिन्दी रीमेक में व्यस्त हैं विशाल फुरिया
विशाल फुरिया इस फ्रेचाइजी की तीनों फिल्मों का निर्देशन करेंगे। इससे पहले उनकी मराठी फिल्म 'लपाछपी' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही थी। फिलहाल वह फुरिया 'लपाछपी' के हिन्दी रीमेक 'छोरी' के निर्देशन में काफी पसंद व्यस्त चल रही हैं। जिसमें अभिनेत्री नुसरत भरूचा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाने वाला है।
फिल्म में ए-लिस्टर कलाकारों को कास्ट करना चाहते हैं निखिल
मिड डे की रिपोर्टस के अनुसार निखिल अपनी इस फिल्म में ए-लिस्टर कलाकारों को ही कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के सिलसिले में कुछ अभिनेत्रियों से बातचीत शुरु भी कर दी है। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म के लिए किसी भी कलाकार का नाम सामने नहीं आया है। इसके अलावा खबर है कि फिल्म में वह जबरदस्त VFX के साथ खूबसूरत लव स्टोरी पेश करेंगे।
लंबे समय से बॉलीवुड में हिट नहीं हुई 'नागिन' पर आधारित फिल्म
बॉलीवुड में 'नागिन' फिल्मों की बात करें तो दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की 'नगीना' और 'निगाहें' जैसी सफलता अब तक किसी फिल्म को नहीं मिल पाई। जबकि छोटे पर एकता कपूर की नागिन फ्रेचाइजी हिट रही है। इस समय इस सीरीज का पांचवां सीजन चल रहा है। इस फैंटेसी ड्रामा फ्रेंचाइजी में अब तक करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभी ज्योति, मौनी रॉय, अदा खान, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन और सुरभी चंदना जैसे सितारे नजर आ चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें