LOADING...
'नागिन' की अभिनेत्री आशका गोराडिया ने कहा अभिनय को अलविदा

'नागिन' की अभिनेत्री आशका गोराडिया ने कहा अभिनय को अलविदा

Apr 27, 2021
07:26 pm

क्या है खबर?

धारावाहिक 'नागिन' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री आशका गोराडिया ने अभिनय की दुनिया से संन्यास ले लिया है। उन्होंने खुद यह ऐलान किया है कि अब दर्शक उन्हें कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। इसके बाद उनके प्रशंसक बेहद निराश हो गए हैं। कई टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं आशका ने बताया कि वह अब पूरा ध्यान बिजनेस पर लगाना चाहती हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।

खुलासा

अभिनय की दुनिया में तो इत्तेफाक से आ गई थीं आशका

आशका ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, "मैं अब बिजनेस पर फोकस करना चाहती हूं। पिछले कुछ वक्त से मैं इस सपने को पूरा करना चाह रही थीं। अभिनय की दुनिया में तो मैं अचानक ही आ गई थी।" आशका ने बताया, "शुरुआत से ही अभिनय के साथ बिजनेस का कीड़ा रगों में दौड़ता रहा। मेरा कॉस्मेटिक्स का बिजनेस अच्छा चल रहा है। एक बिजनेसवुमन के तौर पर मेरे काम को पहचान मिल रही है और मैं इससे बहुत खुश हूं।"

जानकारी

एक्टिंग से मुझे काफी कुछ मिला है- आशका

आशका ने आगे बताया, "एक्टिंग ने मुझे मेकअप से मिलवाया और उसकी वजह से मुझे वो रास्ता मिला, जिस पर मैं चलना चाहती थी। ये एक ऐसा सफर है, जो शब्दों से कहीं बढ़कर रहा है।" उन्होंने कहा, "एक्टिंग ने मुझे एक खूबसूरत दुनिया दी, लेकिन अब मैं अपने पुराने सपने को जी रही हूं। एक्टिंग से मुझे बहुत कुछ मिला। इससे मुझे मेकअप की समझ आई। मैंने अपना यह फैसला इंडस्ट्री के निर्माताओं को भी बता दिया है।"

Advertisement

सहयोग

आशका ने पति को बताया अपनी ताकत

आशका ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं जो चाहती थी, वो कर रही हूं। इस बिजनेस को सफल बनाने में मुझे मेरे पति ब्रेंट गोबले से काफी सपोर्ट मिला है।" उन्होंने कहा, "मेरे पति ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। वह मुझपर काफी भरोसा करते हैं। उनका यही भरोसा मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैंने योग ब्रेंट की वजह से ही अपनाया और यह मेरी जिंदगी में आंतरिक शांति लेकर आया।"

Advertisement

वर्कफ्रंट

कई हिट धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं आशका

आशका ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में सीरियल 'अचानक 37 साल बाद' से की थी। सीरियल 'कुसुम' में उन्हें कुमुद के रोल में भी काफी पसंद किया गया। इसके अलावा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागिन' जैसे कई सुपरहिट धारावाहिकों में भी आशका ने काम किया था। आखिरी बार उन्हें 2019 में टीवी सीरियल 'डायन' में देखा गया था। आशका ने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था।

Advertisement