'नागिन 6' फेम महक चहल अस्पताल से एक हफ्ते बाद लौटीं घर, दी स्वास्थ्य की जानकारी
क्या है खबर?
'नागिन 6' की अदाकारा महक चहल पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
हालांकि, अब वह घर लौट आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया साझा करते हुए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।
बता दें, महक को सीने में दर्द महसूस होने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अभिनेत्री को खांसी और सर्दी के कारण फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया हुआ था।
महक
महक को हो गया था निमोनिया
महक ने कहा, "मैं घर लौट आई हूं। जनवरी की शुरुआत में मेरे सीने में तेज दर्द उठा था। मेरा ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे चला गया और सभी लक्षण कोविड से काफी मिलते-जुलते थे। मैं ठीक से सांस तक नहीं ले पा रही थी। मुझे अस्पताल ले जाया गया, जहां मैं एक हफ्ते तक भर्ती रही। मुझे ठीक होने में समय लगेगा।"
महक 'छोड़ों ना यारा', 'यमला पगला दीवाना' और 'मुंबई कटिंग' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।