अगली खबर

'नागिन 6' फेम महक चहल की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 10, 2023
06:13 pm
क्या है खबर?
मशहूर टीवी सीरियल 'नागिन 6' की अदाकारा महक चहल पिछले आठ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद पिंकविला से की है। इसके साथ महक ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।
फिलहाल, अभिनेत्री की सेहत में सुधार है, लेकिन वह अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं।
महक
मेरे दोनों फेफड़े संक्रमित थे- महक
महक ने कहा, "मुझे निमोनिया हो गया था और मैं पिछले 3-4 दिनों से ICU में ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी। मुझे 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं अभी भी यहीं हूं। ऑक्सीजन अभी भी ऊपर और नीचे हो जाता है। मेरे दोनों फेफड़े संक्रमित थे।"
बता दें, महक टीवी से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं।
वह 'छोड़ों ना यारा', 'यमला पगला दीवाना' और 'मुंबई कटिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।