Page Loader
साल 2020 में ऑनलाइन रिलीज हुई ये फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए

साल 2020 में ऑनलाइन रिलीज हुई ये फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए

Jan 01, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से सिनेमा हॉल भी बंद थे और सभी फिल्में ऑनलाइन ही रिलीज की गईं। ऑनलाइन रिलीज हुई फिल्मों में से कुछ फिल्में बहुत ही बेहतरीन थीं, लेकिन बड़े स्टार की फिल्म न होने की वजह से उन्हें ज्यादा महत्व नहीं मिला। ऐसे में आज हम आपको 2020 में ऑनलाइन रिलीज हुई पांच ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको जरूर देखनी चाहिए।

#1

लूटकेस (IMDb रेटिंग: 7.6)

राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूटकेस' लालच के ऊपर आधारित है। फिल्म में नंदन प्रेस में काम करने वाला एक मिडिल क्लास आदमी है, जिसे एक रात पैसों से भरा एक सूटकेस मिलता है। वह सूटकेस को वापस करने की बजाय अपने पास रख लेता है और मुसीबत में फंस जाता है। इस फिल्म में कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, विजय राज और रणवीर शौरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#2

बहुत हुआ सम्मान (IMDb रेटिंग: 7.3)

आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म 'बहुत हुआ सम्मान' डकैती के ऊपर आधारित है। फिल्म में दो युवक कार की टक्कर के बाद लड़ाई शुरू कर देते हैं। बाद में पता चलता है कि दोनों बिना किसी को शक हुए एक बैग चुराने के लिए ये सब कर रहे थे। इस फिल्म में संजय मिश्रा, राघव जुयाल, निधि सिंह, नमित दास और अभिषेक चौहान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#3

खुदा हाफिज (IMDb रेटिंग: 7.1)

फारूक कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म 'खुदा हाफिज' महिलाओं के व्यापार के ऊपर आधारित है। फिल्म में समीर और उसकी पत्नी नर्गिस खाड़ी देश जाकर नौकरी करने की योजना बनाते हैं, लेकिन नर्गिस पहले चली जाती है। वहां जाकर नर्गिस का अपहरण हो जाता है, फिर समीर उसे बचाने जाता है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल, शिवालीका ओबेरॉय, अनु कपूर, शिव पंडित और अहाना कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#4

ऐक्सवन (IMDb रेटिंग: 7)

निकोलस खारकोंगोर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऐक्सवन' दिल्ली में रहने वाले पूर्वोत्तर भारत के प्रवासियों के ऊपर आधारित है। फिल्म में दिल्ली में रहने वाले पूर्वोत्तर भारत के कुछ प्रवासी मिलकर शादी की एक पार्टी का आयोजन करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में सयानी गुप्ता, लिन लैश्रम, तेंजिंग डाल्हा और असेनला जमीर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

#5

सीरीयस मेन (IMDb रेटिंग: 6.8)

सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सीरीयस मेन' एक बच्चे के ज्ञानी होने के दिखावे के ऊपर आधारित है। फिल्म में छोटे तबके का एक पिता अपने बेटे को समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति बनाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह अपने बेटे के साथ मिलकर ज्ञानी होने का दिखावा करता है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्वेता बासु प्रसाद, संजय नार्वेकर, आक्षत दास और नसर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।