'मुन्ना भाई MBBS' के 20 साल, संजय दत्त ने 'मुन्ना भाई 3' पर किया ये पाेस्ट
क्या है खबर?
2003 में आई 'मुन्ना भाई M.B.B.S.' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शामिल है। इसमें सुनील दत्त, संजय दत्त, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल जैसे कलाकार नजर आए थे।
19 दिसंबर (मंगलवार) को 'मुन्ना भाई M.B.B.S.' ने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं।
इस खास मौके पर संजय ने अपनी आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है।
इसके साथ अभिनेता ने 'मुन्ना भाई 3' पर अपडेट दिया है।
नोट
संजय दत्त ने यूं जताई खुशी
संजय ने लिखा, 'दो दशकों की हंसी, भावनाएं और ढेर सारी जादू की झप्पी। 'मुन्ना भाई M.B.B.S.' के 20 साल पूरे होने का जश्न, अविस्मरणीय पलों से भरी यात्रा। उस प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसने इस फिल्म को कालजयी क्लासिक बना दिया। उम्मीद है 'मुन्ना भाई 3' जल्द बनेगी।'
'मुन्ना भाई' की सफलता के बाद 2006 मे इस फिल्म का सीक्वल 'लगे रहो मुन्ना भाई' आया था।
इन दोनों फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Two decades of laughter, emotions, and a whole lot of jadoo ki jhappi! Celebrating 20 years of Munna Bhai MBBS, a journey filled with unforgettable moments. Grateful for the love and support that made this film a timeless classic. Hoping that Munna Bhai 3 will be made soon! pic.twitter.com/aLtdihZnZE
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 19, 2023