Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को पछाड़ पहले ही दिन 'मुंज्या' ने किया कमाल
'मुंज्या' ने बिगड़ा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का खेल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@monajsingh)

बॉक्स ऑफिस: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को पछाड़ पहले ही दिन 'मुंज्या' ने किया कमाल

Jun 08, 2024
12:32 pm

क्या है खबर?

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह बड़ी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म भारी प्रचार और बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इसने अब तक कोई कमाल नहीं किया है। उधर बिना किसी शोर के आई फिल्म 'मुंज्या' की पहले दिन की कमाई ने चौंका दिया है।

कमाई

दूसरे शुक्रवार को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने कमाए 1.30 करोड़ रुपये

'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए हफ्ता हो चुका है। दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने रिलीज के 8वें दिन 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो रिलीज होने के बाद फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। उधर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' भी रिलीज हो चुकी है, जिससे 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई खतरे में पड़ती दिख रही है।

धमाका

'मुंज्या' के डर से कांपा बॉक्स ऑफिस

'स्‍त्री' और 'भेड़‍िया' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्‍मों के निर्माता दिनेश विजान और अमर कौश‍िक की नई पेशकश 'मुंज्‍या' सुपरनेचुरल हॉरर-कॉमेडी है। इसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा के साथ मोना सिंह नजर आ रही हैं। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को लेकर अनुमान था कि यह पहले दिन 1 से 2 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, लेकिन इसने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर टिकट ख‍िड़की को खुश होने का बड़ा मौका दिया है।

टोटल कलेक्शन

कुल 25 करोड़ रुपये कमा चुकी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने रिलीज के पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 5.5 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़, पांचवें दिन 1.85 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़ और सातवें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का एक हफ्ते का कुल कारोबार 24.45 करोड़ रुपये हो गया है और दूसरे शुक्रवार की कमाई भी जोड़ ली जाए तो यह 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

कहानी

क्या है फिल्म की कहानी?

'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। क्रिकेट के प्रति राजकुमार का जुनून और प्यार के खातिर मैदान में उतरीं जाह्नवी की केमिस्ट्री की दर्शकों ने तारीफ की है। महेंद्र बने राजकुमार का बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना है, लेकिन वह किसी वजह से यह ख्वाब पूरा नहीं कर पाता है। हालांकि, महेंद्र के ख्वाब को पूरा करने महिमा (जाह्नवी) मैंदान में आती है। पेशे से डॉक्टर महिमा अपने पति के सपनों को जीती है।