मुमताज ने पाकिस्तानी कलाकारों से प्रतिबंध हटाने पर दिया जोर, बोलीं- फिर मिलना चाहिए मौका
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के शानदार अभिनय की यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। भले ही अभिनेत्री कई दशकों से फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन उनके प्रशंसक आज भी उनके बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं। अभिनेत्री भी बेबाकी से मुद्दों पर अपनी राय रखकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मुमताज फिर चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर जोर दिया है।
पाकिस्तान में हुई मुमताज की बढ़िया आवभगत
कुछ दिन पहले मुमताज पाकिस्तान गई थीं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तानी अभिनेताओं और शास्त्रीय गायकों के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं, जो खूब वायरल हुई थीं। अब इस मुलाकात के बाद जूम के साथ एक हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने खुलासा किया कि कैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों ने उनकी आवभगत की। इसके साथ ही अभिनेत्री ने पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों पर से भारत में लगे प्रतिबंध को हटाने की जरूरत पर भी जोर दिया।
हमसे अलग नहीं हैं वे लोग- मुमताज
मुमताज ने कहा कि उन्हें इस यात्रा के दौरान बहुत खास महसूस हुआ। उन्होंने कहा, "वो लोग हम लोगों से अलग नहीं हैं। मैं जहां भी गई, लोग मुझे और मेरी बहन मल्लिका को प्यार और उपहार दे रहे थे। एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है?" उनके अनुसार, लोग उनकी फिल्में और गाने जानते थे। जहां फवाद खान ने उनके लिए पूरा रेस्तरां बुक किया, वहीं बीमार होने के बावजूद राहत फतेह अली खान ने गाना गाया था।
पाकिस्तानी कलाकारों को फिर मिलना चाहिए मौका?
मुमताज ने आगे कहा, "पाकिस्तानी कलाकारों को भारत आकर काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। मैं मानती हूं कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें भी बॉलीवुड में काम करने का मौके मिलना चाहिए।" बता दें, साल 2016 में उरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड के दरवाजे बंद हो गए थे। कलाकारों पर प्रतिबंध लगे 8 साल बीत चुके हैं।
इन पाकिस्तानी कलाकारों ने किया बॉलीवुड में काम
बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इन सितारों में फवाद, माहिरा खान, सजल अली, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर का नाम शामिल है। महिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में धमाल मचाया था।
11 साल की उम्र में मुमताज ने रखा था बॉलीवुड में कदम
मुमताज के करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने 60 और 70 के दशक की कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 11 साल की उम्र में 'सोने की चिड़िया' नामक फिल्म से अभिनय सफर शुरू किया था। उन्होंने राजेश खन्ना अभिनीत 'दो रास्ते', देव आनंद की 'हरे रामा हरे कृष्णा' और फिरोज खान की 'अपराध' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। मुमताज की बेटी नताशा माधवानी की शादी फिरोज के बेटे फरदीन खान से हुई है।