अपने निधन की अफवाहों पर मुमताज ने दिया रिएक्शन, बोलीं- अभी मैं जिंदा हूं
क्या है खबर?
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर दिग्गज अदाकारा मुमताज की मौत की अफवाह आग की तरह फैली हुई है। कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी कर दिया था।
वैसे तो अक्सर सितारे इस तरह की अफवाहों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन मुमजात ने इनका जवाब दिया है।
उन्होंने अब खुद सामने आकर इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया है।
उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मुमताज ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
वीडियो
मुमताज ने वीडियो में दी अपनी हेल्थ की जानकारी
मुमताज का यह वीडियो उनकी बेटी तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।
इसमें मुमताज कह रही हैं, "दोस्तों मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। देखिए, मैं मरी नहीं, जिंदा हूं। लोग जितना कह रहे हैं मैं उतनी बूढ़ी नहीं हुई हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "आपकी दुआकों के कारण अब भी मैं अच्छी-खासी दिखती हूं।"
इस वीडियों में वह शर्ट और पैंट पहने हुए दिख रही हैं।
आग्रह
मुमताज की बेटी ने कहा- अब उन्हें राहत दे दीजिए
वीडियो में तान्या ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी मां की तरफ से उनके फैंस को संदेश! उनके निधन की एक और खबर सुर्खियों में है। वह ठीक हैं और अच्छे से जिंदगी बिता रही हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'उनकी जो तस्वीरें उन्हें बूढ़ी बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह सालों पहले की है, तब वह कैंसर से लड़ रही थीं। अब वह स्वस्थ, खुश और खूबसूरत हैं। उन्हें अब राहत दीजिए। वह 73 साल की हैं।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए मुमताज का वीडियो
पहली अफवाह
पहले भी आ चुकी है मुमताज के निधन की खबर
बता दें कि इससे पहले भी साल 2018 में मुमताज के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी थी।
तब कहा जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुमताज का निधन हो गया।
इसके बाद दुनियाभर में मौजूद उनके परिवार वाले और दोस्त परेशान हो गए।
इसके बाद भी तान्या ने ही अपनी मां का एक वीडियो पोस्ट करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मुमताज ने पहले भी किया था अफवाहों का खंडन
परिवार
लंबे समय से लंदन में रह रही हैं मुमताज
गौरतलब है कि वर्ष 2000 में मुमताज को कैंसर होने की खबर सामने आई थीं।
लंबे वक्त तक उनका इलाज चला और आखिरकार उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली।
वह काफी समय से लंदन में ही रह रही हैं। उनकी दो बेटियां हैं नताशा और तान्या।
उनकी बड़ी नताशा ने अभिनेता फरदीन खान से शादी की है। वह भी इन दिनों लंदन में ही रह रही हैं। जबकि उनकी छोटी बेटी तान्या रोम में रहती हैं।