Page Loader
सलमान खान को जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी

लेखन गजेंद्र
Oct 18, 2024
09:06 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह संदेश मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर आया है। संदेश में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान का हाल भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। पुलिस ने इस संदेश के आने के बाद जांच शुरू की। उन्होंने इसे किसी की शरारत बताई है।

धमकी

क्या लिखा था संदेश में?

मुंबई पुलिस ने बताया कि संदेश में लिखा था, 'इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी।' पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वह संदेश भेजने वाले की तलाश में जुटी है और तकनीकी मदद ली जा रही है।

हत्या

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से चिंता बढ़ी

सलमान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 14 अप्रैल को बांद्रा में सलमान के घर के बाहर बाइक सवार 2 लोगों ने गोलीबारी की थी। 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी मित्र और पूर्व विधायक सिद्दीकी की 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गिरोह ने ली है। इस घटना के बाद सलमान को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

धमकी

सलमान को कब-कब मिली धमकी?

सलमान को कई बार धमकियां मिली हैं। जून 2022 में सलमान के पिता सलीम खान को घर में धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात लिखी थी। मार्च 2023 में जोधपुर के धाकड़राम ने सलमान के ईमेल पर संदेश भेजा था कि अगला नंबर तेरा है। अप्रैल 2023 में 16 वर्षीय नाबालिग ने मुंबई पुलिस को फोन कर धमकी दी। जनवरी 2024 में 2 लोग सलमान के फॉर्म हाउस में घुसे थे।

दुश्मनी 

लॉरेंस बिश्नोई की क्या है सलमान से दुश्मनी?

1998 में 'हम साथ साथ है' की राजस्थान के जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और जोधपुर कोर्ट ने सलमान को दोषी पाया था। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि काला हिरण बिश्नोई समाज में काफी पूजनीय है, ऐसे में सलमान ने उसे मारकर अच्छा नहीं किया। अब वह इसी बात का बदला ले रहा है और धमकी दे चुका है।