'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक पर 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक और बॉलीवुड अभिनेता जीशान कादरी इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है। जीशान पर एक निर्माता ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जतिन सेठी नाम के इस निर्माता का कहना है कि उन्होंने जीशान को 1.5 करोड़ रुपये दिए थे जो उन्हें वापस नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने कानूनी मदद लेने का फैसला किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
निर्माता का आरोप है कि उन्होंने और उनके एक दोस्त ने जीशान को 1.5 करोड़ रुपये दिए थे। वह इस रकम से एक वेब सीरीज बनाने वाले थे। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इस वेब सीरीज पर काम शुरु नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने पैसे भी वापिस नहीं किए। अब निर्माता की इस शिकायत के आधार पर जीशान पर धारा 420 के तहत मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
जल्द जीशान को भेजा जाएगा समन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले पर अंबोली पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर सोमेश्वर कामथे का कहना है कि जीशान के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल किसी भी वेब सीरीज का निर्माण करने के बजाय अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर लिया। अब कहा जा रहा है इस आरोप के बाद जल्द ही जीशान को पूछताछ के लिए समन जारी किया जाएगा।
FIR में सिर्फ जीशान पर आरोप
जीशान फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी चलाते हैं। उनकी इस कंपनी पर ही मामला दर्ज हुआ है। इस कंपनी को उनके साथ उनकी एक महिला मित्र प्रियंका बसी भी चलाती हैं। हालांकि, FIR में सिर्फ जीशान का नाम ही लिया गया है।
इन फिल्मों में दिख चुके हैं जीशान
गौरतलब है कि जीशान कादरी ने 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेखक के तौर पर करियर शुरु किया था। इसके बाद वह 'मेरठिया गैंगस्टर', 'हलाहल' और 'छलांग' की कहानी भी लिख चुके हैं। इसके अलावा वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'रिवॉल्वर रानी' और 'होटल मिलान' में अभिनेता के तौर पर भी काम कर चुके है। हाल ही में उन्हें दिव्येंदू शर्मा की वेब सीरीज 'बिच्छु का खेल' में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में देखा गया था।