'भारत' की टिकट के दाम न बढ़ाने के सलमान के फ़ैसले के बाद भी टिकट महँगे
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान हर साल अपने फ़ैन्स को ईद पर अपनी धमाकेदार फिल्म का तोहफ़ा देते हैं। उनकी फिल्में कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाने के लिए भी जानी जाती हैं। सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' ईद पर रिलीज़ के लिए तैयार है। सलमान ने फ़ैसला लिया था कि वो इस बार टिकट की कीमत न बढ़ाकर फ़ैन्स को ईद का तोहफ़ा देंगे, लेकिन सिनेमा हॉल टिकट के लिए ज़्यादा कीमत ले रहे हैं।
सलमान का दावा साबित हो रहा झूठा
सलमान खान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 'भारत' की टिकट की कीमतें उनके फ़ैन्स के लिए ईद का तोहफ़ा होंगी, लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ख़बरों के अनुसार, कुछ सिनेमा हॉलों ने टिकट की कीमतों में 20% की बढ़ोतरी की है। मुंबई के कई सिनेमा हॉलों में यह बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में सलमान का फ़ैन्स से किया गया वादा झूठा साबित हो रहा है।
त्योहारों के समय कीमतों का बढ़ना सामान्य- फिल्म वितरत अनिल थडानी
हालाँकि, यह भी कहा जा रहा है कि त्योहार के इस सप्ताह में फ़ैन्स काफ़ी उत्सुक हैं और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी से बॉक्स ऑफ़िस के पहले के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। 'भारत' बुधवार को रिलीज़ हो रही है, ऐसे में पाँच दिनों का ओपनिंग वीकेंड होगा। जबकि, फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री को इसके बारे में पता नहीं है। वहीं, वितरक अनिल थडानी ने कहा कि त्योहारों के समय कीमतों का बढ़ना सामान्य है।
सोहेल खान के शेयर किया था वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सलमान कह रहे थे, "आपको याद है न कि हम ईद पर मिल रहे हैं, 5 जून। भारत की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।" सलमान ने आगे कहा था, "जल्दी से अपनी टिकट बुक कर लीजिए, क्योंकि हम आपको अपनी फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"
सोहेल खान का इंस्टाग्राम वीडियो
कोरियन फिल्म की रीमेक है 'भारत'
बता दें कि 05 मई, 2019 को सलमान खान की 'भारत' क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के महाकुंभ के बीच रिलीज़ हो रही है। ऐसे में सलमान को लोग तवज्जो देंगे या नहीं, यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा। 'भारत' कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फ़ादर' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ़ के अलावा जैकी श्रॉफ़, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा और तब्बू जैसे कलाकार हैं।