फिल्म 'इंडियन 2' के निर्माताओं ने किया OTT नियमों का उल्लंघन, मिला कानूनी नोटिस
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' इस साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म ने 151 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। सिनेमाघरों के बाद 'इंडियन 2' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसे आप तमिल, तेलुगू और हिंदी में देख सकते हैं। अब खबर है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 'इंडियन 2' की टीम को एक नोटिस भेजा है।
'इंडियन 2' के निर्माताओं ने नहीं किया नियमों का पालन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियन 2' के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने OTT के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है, जिसके चलते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टीम को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हिंदी फिल्मों की थिएटर रिलीज के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार फिल्म को रिलीज के 8 सप्ताह से पहले OTT पर रिलीज नहीं करना होता। हालांकि, 'इंडियन 2' के निर्माताओं ने इन नियमों का पालन नहीं किया।
जानिए क्या है मामला
'इंडियन 2' को हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया गया था। इस फिल्म को रिलीज के 6 सप्ताह बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने तय किया था कि फिल्म को 6 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन यह निर्धारित समय से बहुत पहले ही OTT पर आ गई। 300 करोड़ की लागत में बनी 'इंडियन 2' में रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और सिद्धार्थ जैसे कलाकार भी हैं।