'आदिपुरुष' पर फिर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- सबक नहीं सिखाया तो पूरे बॉलीवुड को शह मिलेगी
अभिनेता और निर्माता मुकेश खन्ना आजकल गुस्से में हैं और उनके इस आक्रोश की वजह है 'आदिपुरुष', जिसने आते ही बवाल मचा दिया है। फिल्म की कहानी से लेकर किरदार और संवादों तक को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। अभिनेता मुकेश खन्ना तो कई बार इस फिल्म और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर फिल्म की पूरी टीम को फटकार लगाई है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले मुकेश।
बस कमाई का दिखावा न करें- मुकेश
बॉलीवुड लाइफ को दिए हालिया इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, "फिल्म की टीम बस आंकड़ों का दिखावा कर रही है। इनका वास्तविक प्रमाण कहां है? उन्हें सिर्फ बॉक्स ऑफिस के नंबरों से मतलब है। यह कोई असली कमाई नहीं है क्योंकि उन्होंने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।" उन्होंने कहा, "भारत एक हिंदू राष्ट्र है और ऐसी गलतियां दोहराई नहीं जानी चाहिए। मुझे लगता है कि कानून के रखवालों और जनता को टीम को कड़ा संदेश देना चाहिए।"
"लोगों को एकजुट होकर सबक सिखाने की जरूरत"
मुकेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, "आप लोगों की धार्मिक भावनाओं से नहीं खेल सकते। हिंदू धर्म में लचीलापन है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है। लोगों को एक साथ आना चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए। डरने की कोई बात नहीं है। अभी विरोध करेंगे तो बॉलीवुड में कल दूसरे फिल्म निर्माता ऐसा कुछ करने से पहले 100 बार सोचेंगे।" उन्होंने कहा, "रामायण जो है, उसे उसी तरह से बताया जाना चाहिए। यह कहानी भारत का बच्चा-बच्चा जानता है।"
खन्ना बोले- निर्माताओं ने लोगों को बेवकूफ मान लिया
मुकेश बोले, "हर दशहरे पर गांव में राम लीला होती है। बच्चे जाकर नाटक देखते हैं। क्या निर्माता-निर्देशक या लेखक ये सोचते हैं कि बच्चे मूर्ख हैं, जो रामायण की कहानी और इसके मूल्यों को नहीं जानते हैं। निर्माताओं ने लोगों को बेवकूफ और अज्ञानी मान लिया।" उन्होंने कहा, "रामायण हिंदुओं के लिए एक ऐसी पुस्तक है, जो सिखाती है कि परिवार के साथ कैसे रहना है। ऐसे में इन्हें किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाना चाहिए।"
मुकेश ने की थी फिल्म की टीम को जिंदा जलाने की बात
मुकेश 'आदिपुरुष' पर कई बार निशाना साध चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले इसे रामायण के साथ 'भयानक मजाक' बताया था। हाल ही में उन्होंने कहा था कि फिल्म की पूरी टीम को जिंदा जला देना चाहिए। उन्होंने कहा था, "फिल्म की पूरी टीम को 50 डिग्री पर जिंदा जला देना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये अपना बचाव क्यों कर रहे हैं? आप ऐसी फिल्म बनाकर यह नहीं कह सकते कि हमारी फिल्म का विराेध मत करो।"
'आदिपुरुष' को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य और संवाद हैं, जिसके चलते यह चौतरफा घिरी हुई है। सौम्य और सरल राम का चित्रण फिल्म में गुस्से से भरपूर है। सीता के कपड़ों से भी दर्शक नाराज हैं। फिल्म में भगवान हनुमान के "तेरे बाप की जलेगी" वाले संवाद के कारण लेखक मनोज मुंतशिर और ओम राउत पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। हालांकि, अब इसे बदल दिया गया है। गलत तथ्यों के कारण भी फिल्म गुस्से का शिकार हो रही है।