मुकेश खन्ना ने बताया क्यों 'शक्तिमान' फिल्म में हुई देरी, कहा- 200-300 करोड़ रुपये होगा बजट
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने जब से मुकेश खन्ना के साथ बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' लाने के लिए हाथ मिलाया है, तभी से प्रशंसक इसको लेकर उत्सुक हैं। फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी, लेकिन इसकी प्रगति के बारे में आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। खबरों के मुताबिक, बेसिल जोसेफ फिल्म का निर्देशन करेंगे और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। अब खन्ना ने 'शक्तिमान' को लाने में हो रही देरी और इसके बजट पर बात की है।
स्पाइडर-मैन बनाने वाली कंपनी बना रही फिल्म
खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बताया कि 'शक्तिमान' फिल्म निश्चित रूप से बन रही है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, "फिल्म को लेकर अनुबंध हो गया है। ये बहुत बड़े स्तर की फिल्म है। एक फिल्म पर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे स्पाइडर-मैन बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स बनाएगी, लेकिन इसमें देरी होती रही। मैंने पहले भी घोषणा की थी कि फिल्म बन रही है।"
पिछले साल जारी हुआ था अनाउंसमेंट टीजर
सोनी पिक्चर्स ने पिछले साल एक अनाउंसमेंट टीजर जारी कर फिल्म का ऐलान किया था। उसने अपने बयान में कहा था कि उसने 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर एक सुपरहीरो ट्राइलॉजी के रूप में लाने के लिए अधिकार हासिल कर लिए हैं। खन्ना ने बताया कि उन्हें यह बताने की अनुमति नहीं है कि फिल्म के लिए किसे चुना गया है। उन्हें तुलना से बचने के लिए शक्तिमान के रूप में नहीं आने के लिए कहा गया है।
यहां देखें टीजर
मेरे बिना नहीं बनेगी फिल्म- खन्ना
खन्ना ने आगे कहा, "मैंने हाल ही में किसी को बताया कि यह कोई छोटी फिल्म नहीं है और इसमें समय लगेगा। बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन मुझे बात करने की इजाजत नहीं है।" उन्होंने कहा, "बड़ा सवाल यह है कि क्या मैं शक्तिमान बनूंगा? कौन शक्तिमान बनेगा? मैं बता नहीं कर सकता, लेकिन यह एक व्यावसायिक फिल्म है, इसलिए इसमें बहुत सारी व्यावसायिक बातें शामिल हैं। हां, मैं इसमें रहूंगा क्योंकि मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती।"
अब शक्तिमान की तरह नजर नहीं आ सकते खन्ना
खन्ना ने बताया कि अब उन्हें शक्तिमान की तरह दिखने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि मुझे शक्तिमान के गेट-अप में कोई उपस्थिति नहीं देनी है। मुझे ऐसा नहीं करना है क्योंकि वे तुलना नहीं चाहते।" उन्होंने कहा, "बहुत जल्द फिल्म की फाइनल अनाउंसमेंट होगी, जहां पता चल जाएगा कि इसमें कौन होगा और इसका निर्देशन कौन करेगा। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है क्योंकि यह इसकी हकदार है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'शक्तिमान' शो सितंबर, 1997 में दूरदर्शन पर आया था और इसने 8 साल तक लोगों का मनोरंजन किया था। यह शो बनाने का विचार खन्ना का था, जिन्होंने अपने परिवार के बच्चों को टेलीविजन पर सुपरहीरो शो देखते हुए इसके बारे में सोचा था।