Page Loader
रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' के नहीं आएंगे 3 भाग, देखने को मिलेगा अभिनेता का अलग अवतार
3 भागों में नहीं आएगी रणवीर सिंह की 'शक्तिमा' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' के नहीं आएंगे 3 भाग, देखने को मिलेगा अभिनेता का अलग अवतार

लेखन मेघा
Feb 20, 2024
01:07 pm

क्या है खबर?

रणवीर सिंह अक्सर ही अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है तो अब फिल्म 'शक्तिमान' से जुड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, काफी समय से रणवीर के 'शक्तिमान' बनकर पर्दे पर धमाल मचाने की खबरें आ रही थीं और कहा जा रहा था कि ये 3 भागों में रिलीज होगी। हालांकि, अब पता चला है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।

विस्तार

निर्देशक के करीबी ने दी जानकारी

'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसके किरदार में मुकेश खन्ना नजर आए थे। यह शो 1997 से 2005 तक चला था। अब चर्चा थी कि यह सुपरहीरो फिल्म को 3 भागों में रिलीज होगी और मशहूर निर्देशक बेसिल जोसेफ इसका निर्देशन करेंगे, जो मलयालम सुपरहीरो 'मिन्नल मुरली' को दर्शकों के बीच लाए थे। जोसेफ कॉन्ट्रैक्ट के चलते कुछ बात नहीं कर सकते इसलिए जूम ने उनके करीबी से बात की, जिसने 3 भागों वाली बात को झूठा करार दिया।

बयान

एक्शन से ज्यादा भावनाओं पर रहेगा फोकस 

सूत्र का कहना है कि जोसेफ इस फिल्म पर 1 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। वह 'मिन्नल मुरली' के अपने सुपरहीरो टोनिवो थॉमस की तुलना में रणवीर के साथ कुछ अलग करना चाहते थे। जोसेफ अब स्क्रिप्ट समझ चुके हैं और यह एक्शन से ज्यादा भावनाओं पर फोकस करेगी। सूत्र ने बताया कि फिल्म में रणवीर शक्तिमान बनकर उड़ेंगे, लेकिन इसमें एक सुपरहीरो के यही सब करने के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

 फ्रैंचाइजी 

फिल्म का 1 भाग ही होगी रिलीज

इसके साथ ही फिल्म को 3 भागों में लाने की बात को सूत्र ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सब बकवास है, ऐसे कुछ नहीं होने वाला है। सूत्र का कहना है कि फिल्म का 1 ही भाग आएगा, जिसको दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद ही इस फ्रैंचाइजी के साथ आगे क्या करना है इस पर विचार किया जाएगा। मालूम हो कि अभी रणवीर के फिल्म का हिस्सा होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रिलीज

2026 में फिल्म रिलीज करने की तैयारी

सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शक्तिमान' की स्क्रिप्ट पर साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 2025 की दूसरी तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी। शानदार VFX वाली इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे 2026 में दर्शकों के बीच लाने की तैयारी है। 'शक्तिमान' का सौदा सोनी पिक्चर्स के साथ हुआ है। कहा जा रहा है कि 'शक्तिमान' से पहले ही रणवीर 'डॉन 3' की शूटिंग को खत्म करेंगे।

आगामी फिल्में

रणवीर इन फिल्मों में देंगे दिखाई

रणवीर अब जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाले हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। फरहान अख्तर की 'डॉन 3' उनकी झोली में है ही। अभिनेता निर्माता-निर्देशक संदीप सिंह की 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' का भी हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित शामिल होंगी। इसके अलावा वह निर्देशक एटली कुमार, प्रशांत वर्मा और एआर मुरुगादोस से साउथ सिनेमा की ओर रुख करने के लिए भी बात कर रहे हैं।